Contact  Us



Inter House Poetry Competition – Hindi

08 - Feb - 2023 By Gillco International School

Inter House Poetry Competition – Hindi

"हिंद की शान – हिंदी" गिलको इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली हिंदी के प्रचार तथा प्रसार हेतु सदैव वचनबद्ध रहा हैI इसी प्रथा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए, स्कूल के प्रांगण में 'इंटर हाउस प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 तथा 2 के छात्रों ने 'कविता गायन' तथा कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों ने 'भाषण प्रतियोगिता' में भाग लिया I इन दोनों प्रतियोगिताओं में अभिभावकों को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गयाI स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि शर्मा जी ने भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया तथा सभी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कियाI गिलको इंटरनेशनल स्कूल, के प्रांगण में 'इंटर हाउस प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3,4 तथा 5 के छात्रों ने 'कहानी वाचन प्रतियोगिता' में भाग लिया I इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को कहानियों के माध्यम से गहन ज्ञान प्रदान करना था। प्रतिभागियों ने अपनी कहानियों से 'गागर में सागर भरना' बात को पूर्णरूप से सच साबित कर दिया। इन प्रतियोगिताओं में अभिभावकों को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गयाI स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि शर्मा जी ने सभी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कियाI